Home मध्यप्रदेश Then he raped her again, the accused turned out to be married...

Then he raped her again, the accused turned out to be married | इंटीरियर डिजाइनर से दोस्ती फिर रेप: खुद को कुंवारा बताकर प्रेमिका बनाया, पत्नी के साथ रंगेहाथ पकड़ाया – Indore News

35
0

[ad_1]

इंदौर के लसूडिया पुलिस ने 23 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर की शिकायत पर रेप का केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी राज ठाकुर (निवासी चंबल) ने खुद को अविवाहित बताकर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती को उसकी शादीशुदा

.

शोरूम पर हुई थी मुलाकात

पीड़िता के अनुसार, वह विजयनगर में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती थी। इसी दौरान एक शोरूम में उसकी मुलाकात राज ठाकुर से हुई, जिसने खुद को शेयर मार्केट का कारोबारी बताया। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और राज ने शादी का प्रस्ताव रखा।

शादी का दबाव डालकर किया रेप

राज ने लगातार दो महीने तक शादी का दबाव बनाया और इसी दौरान युवती के रूम पर आकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही शादी करेगा। इसके बाद वह अक्सर युवती के रूम पर आकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

14 फरवरी को हुआ खुलासा

वैलेंटाइन डे पर राज जब युवती के रूम पर आया, तब वहां उसकी दादी भी मौजूद थीं। दादी को देखकर राज ने विवाद शुरू कर दिया और मारपीट कर वहां से चला गया। जब पीड़िता उसका पीछा करते हुए उसके घर पहुंची, तो वहां एक महिला मिली। पूछताछ करने पर राज ने उसे अपनी पत्नी बताया।

जब युवती ने विरोध किया, तो राज ने धमकी दी कि उसके पास युवती के फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा। डर के कारण युवती वापस अपने घर लौट गई। बाद में दादी को पूरी घटना बताई और सोमवार को लसूडिया थाने में शिकायत दर्ज कराई।

लसूडिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

शादीशुदा युवती को धमकाकर रेप

इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर आकाश परमार (निवासी मेरोद) के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। आरोपी, जो टाइल्स कारीगर है, शादीशुदा युवती को धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था।

पीड़िता के अनुसार, 2024 में उसकी पहचान आकाश से हुई, जब वह इलाके में काम करने आया था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन आकाश ने शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में अप्रैल 2024 में परिवार ने युवती की शादी बाणगंगा क्षेत्र में करा दी।

शादी के बाद धमकाने लगा आरोपी

शादी के कुछ समय बाद जब मई 2024 में पीड़िता अपने मायके आई, तो आकाश ने उसे धमकाकर रात में अपने कमरे पर बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह बार-बार ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा।

पीड़िता ने बताया कि 15 फरवरी को आकाश ने फिर धमकी देकर उसे अपने कमरे पर बुलाया और जबरदस्ती की। घटना के बाद युवती तनाव में आ गई। जब परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों के साथ जाकर उसने तेजाजी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपी आकाश परमार के खिलाफ रेप और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here