Home अजब गजब Money Making Ideas: जल्दी बनना है अमीर तो करें इस फूल की...

Money Making Ideas: जल्दी बनना है अमीर तो करें इस फूल की खेती, ₹20,000 लीटर तक बिकता है तेल

17
0

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Money Making Ideas: जिरेनियम के तेल की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है. मार्केट में इसका तेल 20 हजार रुपये किलो तक बिकता है.

जल्दी बनना है अमीर तो करें इस फूल की खेती, ₹20,000 लीटर तक बिकता है तेल

जि‍रेनियम के पौधे से निकाला जाता है तेल

Money Making Ideas: अगर जीवन में आपको कुछ अलग करना है, तो फिर लीक से हटकर आपको अलग काम करना होगा. रूरल एरिया में किसान अलग-अलग फसलों की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि केवल धान-गेहूं जैसे फसलों की खेती से ही कमाई की जा सकती है. दरअसल, आप फूलों की खेती करके भी बंपर मुनाफा कर सकते हैं. जेरेनियम के फूलों से निकले तेल का भाव 20,000 रुपये लीटर तक है.

जिरेनियम को गरीबों का गुलाब भी कहा जाता है क्योंकि इसमें से गुलाब जैसी खूशबू आती है. जेरेनियम के फूलों से एक सुगंधित तेल निकाला जाता है. इस तेल का इस्तेमाल औषधीय दवाएं, साबुन, इत्र और सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है. यह तेल बाजार में काफी महंगा बिकता है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है.

कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी खेती संभव
जिरेनियम की खेती में लागत काफी कम आती है. इसकी खेती कहीं पर भी की जा सकती है. हालांकि, बलुई दोमत मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छा माना गया है. मिट्टी का पीएच वैल्यू 5.5 से 7.5 बेहतर माना गया है. इस पौधे को कम पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है.

एक बार लगाकर 4-5 साल तक पाएं मुनाफा
इसकी फसल लगाने में करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है और इससे निकलने वाला तेल बाजार में 20 हजार रुपये लीटर तक बिकता है. इसके पौधे 4 से 5 साल तक उत्पादन देते हैं. ऐसे में इस खेती में एक बार निवेश कर आप 4-5 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं.

homebusiness

जल्दी बनना है अमीर तो करें इस फूल की खेती, ₹20,000 लीटर तक बिकता है तेल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here