Home अजब गजब Sagility Share : स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में आज तूफानी तेजी, महीनेभर में दिया...

Sagility Share : स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में आज तूफानी तेजी, महीनेभर में दिया 70% रिटर्न, ब्रोकरेज भी बुलिश

32
0

[ad_1]

Last Updated:

Sagility India Share Price- सैगिलिटी इंडिया शेयर 12 नवंबर को शेयर बाजार में ₹31.06 पर सूचीबद्ध हुआ था. आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुआ था. आज इस शेयर में अपर सर्किट लगा है.

Sagility Share : स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में आज तूफानी तेजी, ब्रोकरेज भी बुलिश

सैगिलिटी इंडिया शेयर 12 नवंबर को शेयर बाजार में ₹31.06 पर सूचीबद्ध हुआ था.

नई दिल्‍ली. पिछले महीने शेयर बाजार में एंट्री लेने वाले सैगिलिटी इंडिया शेयर में आज अपर सर्किट लगा और यह ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में यह शेयर निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न दे चुका है. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सैगिलिटी इंडिया शेयर की कवरेज शुरू की है और इसे ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है. आज यह शेयर एनएसई पर कल के बंद भाव 46.60 के मुकाबले तेजी के साथ 47.90 रुपये पर खुला. खुलने के कुछ समय बाद ही इसमें पांच फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 48.93 रुपये के रिकार्ड हाई पर पहुंच गया.

सैगिलिटी इंडिया शेयर 12 नवंबर को शेयर बाजार में ₹31.06 पर सूचीबद्ध हुआ था. आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुआ था. सैगिलिटी इंडिया का ₹2,106.60 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 नवंबर तक खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 3.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यह इश्‍यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था और इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया. 12 नवंबर को लिस्ट होने के बाद अगले दिन यानी 13 नवंबर को 27.02 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल सोना ने निवेशकों को बनाया मालामाल, शेयर बाजार से डबल हुआ फायदा

जेफरीज ने दी बाय रेटिंग
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म, जेफरीज ने सैगिलिटी इंडिया शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टार्गेट प्राइस 52 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी हेल्थकेयर सेक्टर में कंपनी की दमदार मौजूदगी है. वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 के बीच कंपनी का राजस्‍व सालाना 12 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 40 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है. जेफरीज का कहना है कि मजबूत परफॉरमेंस और वित्तीय सुधार के चलते सैगिलिटी इंडिया को वैल्यूएशन को मेंटेन करने में मदद मिलेगी.

सितंबर तिमाही में कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर 236% की वृद्धि के साथ शुद्ध लाभ दर्ज किया. समीक्षाधीन तिमाही में इसका समेकित शुद्ध लाभ 117 करोड़ रुपये रहा. राजस्व 21.1% बढ़कर 1,325 करोड़ रुपये हो गया और एबिटा 28.2% बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो गया. एबिटा मार्जिन 21.4% के मुकाबले 22.6% रहा. पूरे वित्तीय वर्ष 2024 के लिए, सैगिलिटी का प्रॉफिट 59% बढ़कर 228.3 करोड़ रुपये हो गया, जिसे वित्तीय लागत में कमी और अन्य इनकम में वृद्धि से सपोर्ट मिला. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन पर दबाव रहा.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

Sagility Share : स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में आज तूफानी तेजी, ब्रोकरेज भी बुलिश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here