Home मध्यप्रदेश 10 kg of ganja coming from Jabalpur to Jabera was caught |...

10 kg of ganja coming from Jabalpur to Jabera was caught | जबलपुर से जबेरा आ रहा 10 किलो गांजा पकड़ाया: आरोपियों ने कार किराए पर ली थी, दो तस्कर गिरफ्तार – Damoh News

40
0

[ad_1]

दमोह जिले की जबेरा पुलिस ने शुक्रवार रात 10 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया था। जिसका खुलासा पुलिस ने शनिवार शाम किया।

.

बताया गया कि सिग्रामपुर जैन मंदिर के पास से पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 1 लाख 62 हजार है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। एक लाल रंग की टीयूवी कार (MP 20 CA 3640) को सिग्रामपुर में देखा गया। पुलिस ने पीछा करने पर कार जैन मंदिर के सामने रुकी, जहां से जबेरा निवासी दिनेश साहू और नितेश अहिरवार को 11 पैकेट गांजे के साथ पकड़ा गया।

जांच में पता चला कि कार छिंदवाड़ा की श्वेता पाठक के नाम पर है। आरोपियों ने बताया कि जबेरा के रितेश जैन ने यह कार किराए पर दी थी। आरोपियों के परिवार वालों का कहना है कि गांजा रितेश सेठ का है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपी रितेश जैन फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here