Home मध्यप्रदेश Mp: Ed Raids 9 Locations Of Jai Shri Gayatri Food Products Company,...

Mp: Ed Raids 9 Locations Of Jai Shri Gayatri Food Products Company, Complaint Of Doing Business With Fake Docu – Amar Ujala Hindi News Live

62
0

[ad_1]

MP: ED raids 9 locations of Jai Shri Gayatri Food Products Company, complaint of doing business with fake docu

भोपाल में किशन मोदी के ठिकानों पर ईडी की रेड
– फोटो : भोपाल में किशन मोदी के ठिकानों पर ईडी की रेड

विस्तार


भोपाल में स्थित जय श्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर Enforcement Directorate (ED) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी समेत अन्य के खिलाफ है। इन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विदेश में बिजनेश करने और इसकी आड़ में मनी लॉर्डिंग की शिकायत की है। कंपनी दूध के प्रोड्क्ट बनाकर विदेश में सप्लाई करती है। ईडी ने बुधवार सुबह 6 बजे भोपाल स्थित कंपनी के मुख्यालय समेत सीहोर और मुरैना में 9 जगह छापेमारी की है।  कंपनी के डायरेक्टरों पर यह भी आरोप है कि यह मिलावटयुक्त दूध उत्पादों का उत्पादन और वितरण कर रहे है। इसके लिए फर्जी लैब सर्टिफिकेट्स का उपयोग देश और विदेश में उत्पादों को बेचने के लिए किया गया। इस मामले में एजेंसी को 63 फर्जी लैब सर्टिफिकेट्स का इस्तेमाल  की जानकारी मिली है। इन सर्टिफिकेट्स से मिलावटयुकत दूध उत्पादों को बहरीन, हांगकांग, सिंगापुर, ओमान, कतर ओर यूएइ्र जैसे देशों में निर्यात करने किया गया। 

Trending Videos

 

छह माहपहले ईओडब्ल्यू ने भी थी कार्रवाई 

6 माह पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा भी इस मामले में कार्रवाई की गई थी, जिसमें फर्जी बिलिंग और उत्पादों में मिलावट की जांच की गई थी। अब ED भी इस मामले में जांच कर रहा है। इसमें विदेशी निवेश, फर्जी लैब रिपोर्ट और मनी लॉर्डिंग की साजिश का खुलासा हो सकता है। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here