Home मध्यप्रदेश Two bikes collided at Khajuri turn of Rawatpura | रावतपुरा के खजुरी...

Two bikes collided at Khajuri turn of Rawatpura | रावतपुरा के खजुरी मोड़ पर दो बाइक टकराईं: दो की मौत, दो गंभीर, ग्वालियर रेफर – Bhind News

37
0

[ad_1]

भिंड जिले के लहार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले रावतपुरा थाना क्षेत्र में खजुरी मोड़ के पास सोमवार शाम करीब 6:30 दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो अन्य गंभीर घायल हो गए। उनकी हालत नाजुक होने पर तत्काल ग्वालियर र

.

जानकारी के अनुसार, लहार के वार्ड क्रमांक 15 में बिजली घर क्षेत्र के रहने वाले रोहित, महेंद्र दोहरे और उनके जीजा अभिलाख दोहरे निवासी पन्नापुरा, दबोह एक ही बाइक पर सवार होकर लहार की ओर जा रहे थे। दूसरी बाइक पर मोहन बाथम, निवासी चीना दिगवा खजुरी की ओर जा रहा था।

दो गंभीर घायल ग्वालियर रेफर अचानक हुई आमने-सामने की टक्कर में अभिलाख दोहरे और मोहन बाथम की मौत हो गई। जबकि रोहित और महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रावतपुरा पुलिस ने घायलों को लहार के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।

रावतपुरा पुलिस ने मृतक मोहन बाथम की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। लेकिन 108 एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने और परिजनों के न आ पाने के कारण मोहन की मौत हो गई।

हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई।

हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here