Home मध्यप्रदेश Central government committed to the interests of traders | इंदौर में जीएसटी...

Central government committed to the interests of traders | इंदौर में जीएसटी ट्रिब्युनल की मांग: दीपावली सम्मेलन में व्यापारियों ने सरकार से ट्रिब्युनल स्थापित करने को कहा; राष्ट्रीय चेयरमैन ने दिया भरोसा – Indore News

14
0

[ad_1]

द सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने दीपावली स्नेह सम्मलेन आयोजित किया था।

इंदौर में जीएसटी ट्रिब्युनल शुरू करने की मांग के साथ “द सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन इंदौर” ने रविवार को दीपावली स्नेह सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी और मेयर पुष्यमित्र

.

इंदौर के व्यापारियों ने चेयरमैन सुनील सिंघी को अवगत कराया कि मध्य प्रदेश से जीएसटी में सबसे ज्यादा योगदान इंदौर का है इसलिए यहां जीएसटी ट्रिब्यूनल शुरू किया जाए। चेयरमैन सुनील सिंघी ने उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है, साथ ही व्यापारियों की हर परेशानी को दूर करने के लिए भी काम कर रही है।

मेयर बोले- व्यापारियों के हितों की रक्षा करेंगे

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यापारियों से कहा कि उनके हितों की हर कदम पर रक्षा की जाएगी। उन्होंने इंदौर शहर को व्यापारी वर्ग का शहर बताया और कहा कि व्यापारियों के समर्पण और स्नेह के कारण ही इंदौर प्रदेश की व्यापारिक राजधानी कही जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर के विकास में व्यापारियों का सबसे अहम योगदान है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here