Home मध्यप्रदेश The couple was beaten up when they were stopped from drinking alcohol...

The couple was beaten up when they were stopped from drinking alcohol in front of their house | सागर में शराबी ने दंपती को पीटा: बीच-बचाव करने आए बेटे पर कटर से किया हमला; घर के सामने शराब पीने से रोकने पर विवाद – Sagar News

40
0

[ad_1]

सागर के पगारा रोड स्थित सुभाष नगर में घर के सामने शराब पी रहे युवकों को रोकना दंपती को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने दंपती के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए बेटे पर कटर से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ

.

पुलिस के अनुसार, फरियादी कमल कुमार पिता बाबूलाल जैन उम्र 62 साल निवासी पगारा रोड शांति नाथ जैन मंदिर के पास सुभाष नगर वार्ड ने थाना मोतीनगर में शिकायत करते हुए बताया कि करीब 1 बजे मोहल्ले के लड़के छोटू प्रजापति, जुग्गा अहिरवार, अमित विश्वकर्मा, विनोद राव घर के सामने शराब पी रहे थे। मैंने उन्हें शराब पीने से मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना किया तो छोटू प्रजापति ने मुझे धक्का दिया, जिससे मैं गिर गया। घटना में दाहिने पैर के घुटने और हाथ में चोट आई।

चिल्लाया तो बेटा अभिषेक जैन बीच-बचाव करने लगा तो चारों आरोपियों ने मारपीट की। जुग्गा अहिरवार ने अभिषेक को कटर मारा जो गर्दन में पीछे लगा। विवाद होते देख पत्नी सोम किरण जैन आई तो उनके साथ झूमा-झटकी कर मारपीट की। इसी दौरान मौके पर आए छोटे बेटे ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here