[ad_1]
आगर मालवा में दीपावली के बाद पड़वा के अवसर पर शनिवार देर शाम स्थानीय खंडेलवाल समाज ने राणी सती मंदिर आगर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया।
.
अन्नकूट महोत्सव में भगवान श्रीनाथ जी को छप्पन भोग लगाया गया। इसके साथ ही समाजजन ने भगवान की महाआरती की। इस दौरान परम्परा अनुसार दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सर्व सहमति से समाज के नए अध्यक्ष रौनक खण्डेलवाल और समीक्षा खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष अमन मेठी और प्रिया मेठी का चयन किया गया।

आयोजन के दौरान वरिष्ठ समाजजनों को किया सम्मान।
समाज के वरिष्ठ ब्रजमोहन मेठी, अरुण खण्डेलवाल, अशोक मेठी, हरिकिशन मेठी, उमा खण्डेलवाल, अलका मेठी, अध्यक्ष गौरव मेठी और स्वाति मेठी, उपाध्यक्ष रितेश ( शानू ), प्रीति खण्डेलवाल का स्वागत सम्मान भी किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले वरिष्ठजन सम्मान में आशा देवी मेठी का स्वागत सम्मान किया गया।
साथ ही समाज के प्रतिभावान अवनि खंडेलवाल, श्रेया खंडेलवाल का भी सम्मान अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में ब्रजमोहन खंडेलवाल ने समाज में एकता का संदेश दिया। समाज के अध्यक्ष गौरव मेठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अन्नकूट महोत्सव में विजय मयंक, दिनेश खण्डेलवाल, नवीन सेठी, राजेश मेठी, आशीष खण्डेलवाल, कपिल खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल, राजीव सेठी, कमल मेठी, प्रदीप मेठी, भूपेंद्र खण्डेलवाल, अंकुश मेठी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



