Home मध्यप्रदेश Congress-BJP stalwarts will contest Budhni-Vijaypur by-election; Kamal Nath; Digvijay Singh; Jeetu Patwari;...

Congress-BJP stalwarts will contest Budhni-Vijaypur by-election; Kamal Nath; Digvijay Singh; Jeetu Patwari; MP Congress; BJP; VD Sharma | बुधनी-विजयपुर के प्रचार में उतरेंगे दिग्गज: कमलनाथ बुधनी में दो, विजयपुर में एक जनसभा करेंगे, CM और शिवराज भी करेंगे कैम्पेनिंग – Bhopal News

37
0

[ad_1]

13 नवंबर को मप्र की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में वोटिंग होगी। दीवाली के बाद अब इन दोनों सीटों पर कांग्रेस- बीजेपी के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंकेंगे। बुधनी में शिवराज को घेरने कांग्रेस के नेता अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, शैलेन्द्र पटेल

.

दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मप्र सरकार के मंत्री और नेतागण केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विकास को लेकर प्रचार में उतरेंगे।

कमलनाथ बुधनी में दो और विजयपुर में एक सभा करेंगे

पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिनों तक दोनों सीटों पर प्रचार करेंगे। शिवराज की परंपरागत बुधनी विधानसभा सीट पर कमलनाथ दो जनसभाएं करेंगे, वहीं विजयपुर सीट पर एक सभा को संबोधित करेंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे दोनों सीटों पर प्रचार करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिन करेंगे प्रचार

  • 5 नवंबर- सुबह 11 बजे बुधनी विधानसभा के रेहटी में जनसभा
  • 5 नवंबर – दोपहर 12.15 बजे बुधनी विधानसभा के भैरूंदा में जनसभा
  • 6 नवंबर – सुबह 10.30 बजे श्योपुर में स्व सत्यभान सिंह चौहान के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे।
  • 6 नवंबर – सुबह 11.15 बजे विजयपुर विधानसभा के करहल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पटवारी का फोकस विजयपुर में

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दीवाली के पहले विजयपुर सीट पर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई। पटवारी दीवाली से पहले एक हफ्ते तक लगातार विजयपुर में ही प्रचार में डटे रहे। पटवारी छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

बीजेपी विकास के एजेंडे पर लड रही चुनाव

बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है। बुधनी में शिवराज सिंह चौहान द्वारा कराए गए विकास कार्याें को बीजेपी प्रचारित कर रही है। बुधनी में उम्मीदवार भले रमाकांत भार्गव हों लेकिन, वोट शिवराज के नाम पर ही मांगे जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here