Home मध्यप्रदेश A cunning thief who stole a two-wheeler was arrested | इंदौर में...

A cunning thief who stole a two-wheeler was arrested | इंदौर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार: आरोपी के पास से 7 बाइक जब्त, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराए थे – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर में चोर से पुलिस ने 7 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं। आरोपी ग्राम धानीघाटी का रहने वाला है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से उसने वाहन चोरी किए थे। पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया।

.

एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर को थाने की टीम ने संदिग्ध को स्कूटर से जाते हुए देखा, जिसे रोकने का ईशारा किया तो वो गाड़ी गलियों में टर्न कर फरार हो गया। टीम ने घेराबंदी कर अयोध्यापुरी कॉलोनी में पकड़ा। संदिग्ध घबराया हुआ था। नाम, पता पूछने पर अपना नाम जतीन झांजा उम्र 19 साल निवासी ग्राम धानीघाटी थाना हाटपिपलिया जिला देवास का होना बताया। संदिग्ध के पास मिली एक्सिस गाड़ी के संबंध में पूछने पर खुद का बताया।

सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गाड़ी अंबेडकर नगर से चोरी करना बताया। जांच करने पर वाहन चोरी होने की रिपोर्ट थाना पर होना पाई गई। आरोपी से वाहन जब्त कर उसे हिरासत में लिया गया।

आरोपी ने पूछताछ करने पर उसने थाना एमआईजी क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्र से और भी दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी से 6 अन्य दोपहिया वाहन जब्त किए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here