Home मध्यप्रदेश Truck cutting incident on Obedullaganj-Betul National Highway | औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर...

Truck cutting incident on Obedullaganj-Betul National Highway | औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर ट्रक कटिंग: चलते ट्रक से बदमाशों ने चुराए सीएट कंपनी के 25 बाइक टायर – narmadapuram (hoshangabad) News

40
0

[ad_1]

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाजापुर के पास होने वाली ट्रक कटिंग की वारदातें अब औबेदुल्लागंज-बैतूल 46-हाईवे पर भी होने लगी है। बदमाशों फोरलेन पर नर्मदापुरम से केसला के बीच वारदातों को अंजाम दें रहे हैं। जिससे हाईवे पर सफर करना ट्रक चालकों के लिए

.

बदमाशें ने चलते ट्रक का गेट खोलकर उसमें रखे बाइक के सीएट कंपनी के 25 टायर चोरी कर लिए। निटाया के पास ड्राइवर द्वारा कुछ देर के लिए रुकने पर घटना उजागर हुई। जब ड्राइवर को ट्रक का पीछे का गेट खुला मिला। चोरी की घटना 21 अक्टूबर की रात की है। बुधवार देर रात को ट्रक ड्राइवर की शिकायत के बाद पथरौटा थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक फरियादी राजकुमार निवासी कठुआ जम्मू-कश्मीर है। ट्रक में सीएट कंपनी के बाइक के टायर नागपुर से इंदौर लेकर जा रहा था। 21 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे फोरलेन पर निटापा के पास एक गाड़ी वाले ने ट्रक ड्राइवर को पीछे का गेट खुला होने का इशारा किया। जिसके बाद वो रुका और पीछे जाकर देखा। गेट खुला था और उसमें रखे करीब 25 टायर गायब थे।

उसने ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्टर को सूचना दी। बुधवार रात को थाने पहुंचकर उसने एफआईआर दर्ज कराई। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया फोरलेन पर चलते ट्रक में वारदात हुई है। केस दर्ज कर लिया है। संदिग्धों की तलाश कर रहे है। हाईवे पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है।

डेढ़ महीने पहले घाटली के पास भी चोरी हुए बैट्री बॉक्स

औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे फोरलेन पर ट्रक कटिंग की 10 सितंबर को भी वारदात हुई है। चोरों ने फोरलेन पर स्पीड में चल रहे ट्रक का गेट खोलकर 7 बैटरी चोरी कर ली थी। दिल्ली से तेलंगाना नई इलेक्ट्रिक बैटरी लेकर जा रहा था। मामले में ट्रक ड्राइवर की शिकायत के बाद पथरौटा थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ उस चोरी में अब तक आरोपी नहीं पकड़ा पाएं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here