Home मध्यप्रदेश Identity of molestation victim revealed, case filed against YouTuber | छेड़छाड़ पीड़िता...

Identity of molestation victim revealed, case filed against YouTuber | छेड़छाड़ पीड़िता की पहचान उजागर, यूट्यूबर पर केस: खंडवा की पंधाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में की कार्रवाई – Khandwa News

40
0

[ad_1]

खंडवा जिले में छेड़छाड़ पीड़िता नाबालिग की पहचान उजागर करने के मामले में पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया है। यूट्यूबर ने नाबालिग और उसके परिजन का वीडियो बयान लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया था। मामले में पीड़िता की मां ने शिकायत की, ज

.

पंधाना थाने के टीआई दिलिप देवड़ा ​​​​​ने बताया कि 22 अक्टूबर को एक महिला ने शिकायत कर बताया कि उसके पंधाना थाने में उसकी नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर रिपोर्ट कराई थी। पुलिस ने छेड़छाड़, एट्रोसिटी और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया था।

उसी दिन गांधी चौक निवासी यूट्यूबर गोपाल सावनेर ने उसकी बेटी और परिजनों की बाइट ली थी। 5 अक्टूबर को पीड़िता और उसके परिजन ने न्यू इंडिया चैनल पर देखा तो उसकी और बच्ची की पहचान उजागर होना पाया गया। जिससे उसकी और बच्ची की छवि समाज में धूमिल हुई है।

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर गाेपाल सावनेर के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here