Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News Husband Committed Suicide Due To Separation From His Wife –...

Chhatarpur News Husband Committed Suicide Due To Separation From His Wife – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Chhatarpur News Husband committed suicide due to separation from his wife

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में पत्नी वियोग में पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां उसने अपनी पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना और मामले की जानकारी लगने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है। घटना बमीठा थाना क्षेत्र की है। जहां जंगीपुरा (पथरगुवा) में 35 वर्षीय भरत पिता धनीराम रैकवार ने पत्नी वियोग में फांसी लगा ली।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, आठ दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हो गया था, जिसकी पत्नी पिंकी ने थाना बमीठा में रिपोर्ट की थी। जहां पांच दिन पहले ही मायके से लोग आए, जिनमें महिलाएं-पुरुष थे। जो भरत से वाद-विवाद (लड़ाई-झगड़ा) करके उसकी पत्नी पिंकी को बच्चों सहित अपने साथ मायके ले गए। उसने पत्नी को फोन से बात कर आने को कहा तो पत्नी आने को राजी नहीं हुई, जिसके चलते भरत रैकवार ने पत्नी के वियोग में देर रात घर की म्यारी से साड़ी का फंदा गले में लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

बुधवार सुबह जब उसकी मां ने देखा कि भरत अभी तक नहीं उठा और कमरे में जाकर देखा तो भरत घर के अंदर फांसी पर झूल रहा था। वीभत्स नज़ारा देख उसने नाती बबलू को बुलाया। बबलू ने चाचा भरत रैकवार के फांसी लगाने की सूचना थाना में दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर भेज दिया और मामले की जांच अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here