Home मध्यप्रदेश 4 Panchayat secretaries suspended, Panchayat coordinator’s salary cut | 4 पंचायत सचिव...

4 Panchayat secretaries suspended, Panchayat coordinator’s salary cut | 4 पंचायत सचिव सस्पेंड, पंचायत समन्वयक का वेतन काटा: सचिव, ब्लॉक समन्वयक,खंड पंचायत अधिकारी को नोटिस भी नोटिस, उमरिया जिला पंचायत सीईओ ने दिया आदेश – Umaria News

14
0

[ad_1]

जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने एक्शन लिया है।

उमरिया में सीएम हेल्पलाइन और योजनाओ में रुचि नहीं लेने पर जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने एक्शन लिया है। उन्होंने मानपुर के दो और करकेली जनपद पंचायत दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। एक सचिव, ब्लाॅक समन्वयक, खंड पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

.

शुक्रवार को करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चरगवां के सचिव राजेन्द्र सिंह, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तामन्नारा नत्थू सिह को सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण नहीं करने पर निलंबित कर दिया है। मुन्नीलाल कोल, खण्ड पंचायत अधिकारी कारण बताओ नोटिस दिया गया है। शोभनाथ साकेत, पंचायत समन्वयक अधिकारी, जनपद पंचायत करकेली सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण नहीं किए जाने के कारण सात दिनों का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।

जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत असोढ़ के सचिव प्रेमदास सिंह, ग्राम पंचायत माला के सचिव बंशीलाल बैगा को सस्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। राघवेन्द्र द्विवेदी, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कोटरी को बताओ नोटिस जारी किया गया है। पीयूष कुमार सिंह, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कठार ने शिववचन कुशवाहा ब्लाक समन्वयक, एसबीएम जनपद पंचायत मानपुर का 15 दिवस का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here