Home मध्यप्रदेश A glimpse of Gujarat and Rajasthan was seen in Garba | गरबों...

A glimpse of Gujarat and Rajasthan was seen in Garba | गरबों में दिखी गुजरात व राजस्थान की झलक: राठौर एकता वूमंस ग्रुप के आयोजन में पारंपरिक परिधान में शामिल हुई महिलाएं – Indore News

40
0

[ad_1]

राठौर एकता वूमंस ग्रुप ने एक दिवसीय गरबा महोत्सव आयोजित किया। जिसमें सभी महिला सदस्य पारंपरिक परिधान में शामिल हुई। ग्रुप की महिलाओं ने शक्ति की भक्ति में गरबों की विशेष प्रस्तुतियां देकर मां की आराधना की।

.

राठौर एकता वुमंस ग्रुप की ललिता राठौर, मंजुश्री बोड़ाने ने बताया कि गरबा महोत्सव गुजरात व राजस्थान की थीम पर आयोजित किया गया था। जिसमें भजनों के साथ ही लोक गीतों पर गरबों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान एडीपीओ सुशीला राठौर का सम्मान भी किया। महोत्सव में संगीता देवड़ा, सरिता राठौर, उर्मिला राठौर, संगीता राठौर सहित ग्रुप की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here