Home मध्यप्रदेश Bus caught fire, panic spread | ग्वालियर में स्टैंड पर खड़ी बस...

Bus caught fire, panic spread | ग्वालियर में स्टैंड पर खड़ी बस जलकर कबाड़: पास खड़ी दूसरी बस भी चपेट में आई, ड्राइवर ने हटाकर पानी डाला – Gwalior News

39
0

[ad_1]

ग्वालियर के बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में आग लग गई। बस जलकर पूरी तरह कबाड़ हो गई। आग ने पास ही खड़ी एक और बस को अपनी चपेट में ले लिया। समय रहते इसके ड्राइवर ने बस को वहां से हटा दिया। आग की लपटों से दूसरी बस में भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि जिस समय बस म

.

घटना के समय बस स्टैंड पर अफरा-तफरी से हालात रहे।

घटना के समय बस स्टैंड पर अफरा-तफरी से हालात रहे।

ग्वालियर के पड़ाव थाना स्थित बस स्टैंड पर एक बस धू-धू कर जलने लगी। लपटें इतनी तेज थी कि बस जरा देर में कबाड़ हो गई। पास ही खड़ी एक अन्य बस ने भी आग पकड़ ली थी। इसके ड्राइवर ने इस बस को हटाया और पानी डालकर आग बुझा दी।

बताया जा रहा है कि जिस बस में पहले आग लगी थी, उसमें से कुछ देर पहले ही सवारियों को उतारा गया था। इसके बाद खाली बस को ड्राइवर ने स्टैंड पर खड़ा कर दिया था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में काला धुआं उठता दिख रहा था। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here