Home मध्यप्रदेश The miscreants were caught in CCTV cameras, police is searching for them...

The miscreants were caught in CCTV cameras, police is searching for them | इंदौर में छात्रा का मोबाइल लूटा: सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस – Indore News

37
0

[ad_1]

इंदौर के पलासिया थाना इलाके में बुधवार रात छात्रा के साथ मोबाइल लूट की वारदात हो गई। पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि वारदात के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी। बाद में थाने आकर केस दर्ज कराया। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों

.

पलासिया थाने पर प्रत्यंचा अमरोदिया, निवासी सिवनी गुरुवार शाम पहुंची थी। उसने बताया कि वह वर्तमान में गीता भवन इलाके के एक होस्टल में रहती है और नीट की तैयारी कर रही है। उसने बताया कि वह गीता भवन से होते हुए पलासिया की तरफ आ रही थी। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश जो पीछे बैठा था, उसने मोबाइल पर झपट्‌टा मारा और फरार हो गए। उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन बदमाश भाग गए।

छात्रा ने निकाले फुटेज, पुलिस को सौंपे लूट के बाद छात्रा घबरा गई थी। उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना थल के पास की बिल्डिंग के लोगों ने कैमरे देखे, तो उसमें बाइक से भागते लुटेरे कैद हुए हैं। छात्रा ने उक्त फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here