Home मध्यप्रदेश Father raped his minor daughter | पिता ने नाबालिग बेटी से किया...

Father raped his minor daughter | पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म: बड़े भाई से मदद मांगने पर उसने भी रेप किया, दोनों गिरफ्तार – Shivpuri News

16
0

[ad_1]

शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब नाबालिग ने यह बात अपने बड़े भाई को बताई तो भाई ने भी बहन के कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद नाबालिग ने मझले भाई से यह बात बताई। तब

.

15 साल की नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी मां का पिता के साथ कई साल पहले झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसकी मां घर छोड़कर उड़ीसा चली गई थी। करीब तीन साल पहले पिता ने पहली बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था। इसके बाद वह कभी भी उसके साथ डरा धमका कर गलत काम करने लगे थे।

अश्लील वीडियो दिखाकर बड़े भाई ने भी रैप किया

नाबालिग के मुताबिक 29 अगस्त 2024 की शाम उसके पिता ने उसके साथ गलत काम किया था। यह बात उसने अपने 21 साल के बड़े भाई को बताई थी। लेकिन बड़े भाई ने चुप रहने के लिए कहा था। बाद में बड़ा भाई भी उसके साथ गलत काम करने लगा था। इसके बाद उसका बड़ा भाई कभी अकेला पाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ गलत काम करता था।

मझले भाई ने की मदद

बता दें कि पीड़िता के दो बड़े भाई थे। 5 अक्टूबर 2024 को जब पीड़िता को अकेले पाकर उसके पिता ने जबरजस्ती गलत काम करने का प्रयास किया था। इसका विरोध करने के बाद पीड़िता के साथ उसके पिता ने लाठियों ने बेरहमी से मारपीट कर दी थी। लेकिन उस वक्त पीड़िता का 18 वर्षीय मझला भाई पहुंच गया था। उसने अपनी बहन को बचाया। तब डरी और शहमी बहन ने सारी बात अपने भाई को बताई थी।

उसी दिन अपनी बहन को लेकर भाई दिनारा थाने पहुंचा था। यहां पीड़िता ने पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया था। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर मामले की पड़ताल कर आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव का कहना है कि 15 साल की नाबालिग की शिकायत पर आरोपी पिता और उसके बड़े भाई के खिलाफ धारा -376(3), 376(2)N, 376(2)F, 354 भा.द.वि., 64(2)ड, 64(2)(च), 65(1), 75(1)(i), 75(1)(iii), 77, 115(2) बी एन एस, 3/4, 5(n)/6, 5(L)/6,11/12, 9/10 PCSO ACT की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here