मध्यप्रदेश

The accused with a bounty of 8 thousand rupees was sent to jail | 8 हजार रुपए के इनामी आरोपी को भेजा जेल: चार आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, वाहन समेत 31 लाख की संपत्ति जब्त – Chhatarpur (MP) News

नौगांव थाना पुलिस ने सोमवार को 8 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पहले 4 आरोपियों को जेल भेज गया था। अभी तक 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण, नगद राशि और घटना में प्रयुक्त स

.

पुलिस ने बताया कि जून महीने में ग्राम खुर्दा के एक घर के अंदर रात में सोने चांदी के जेवरात और नगद राशि चोरी की शिकायत हुई थी। जिस पर थाना पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया था।

पुलिस ने पहले 4 अन्तर्राज्यी आरोपियों को गिरफ्तार किया था-

1. जय सिंह परमार उर्फ छोटे राजा निवासी चरखारी महोबा

2. तेज प्रताप उर्फ पोके राजा निवासी ग्राम खुर्दा थाना नौगांव

3. चैनू कुशवाहा निवासी ग्राम मकरबई थाना कबरई महोबा

4. विजय सोनी निवासी चरखारी

इन आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें 19 तौला सोने के, 900 ग्राम चांदी के आभूषण, नगद 61 हजार, 315 बोर के 2 देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। चोरी की घटना से जुड़े शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। आरोपी इदरीश खान पर 8 हजार का इनाम रखा गया था। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया। इसके साथ चोरी की संपत्ति में शेष सोने की अंगूठी, नगद 5 हजार 800 रुपए, एक देसी 315 बोर का कट्टा और कारतूस जब्त किया है।

आरोपी इदरीश के खिलाफ चोरी, बलवा, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस, अवैध हथियार, गैंगस्टर एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। थाना जुझारनगर में चोरी के अपराध का फरार स्थाई वारंटी भी था। आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपियों की तलाश और विवेचना कार्यवाही जारी है।

नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एक 8 हजार के इनामी आरोपी को आज जेल भेजा गया है। अभी तक इस मामले में 5 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!