[ad_1]
10:50 PM, 06-Oct-2024
MP News: सीएम बोले- प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ सभी केंद्रीय एजेंसियों और सरकारों के सहयोग को प्रतिबद्ध

भोपाल के बगरोदा पठार औद्योगिक क्षेत्र में एनसीबी और गुजरात एटीएस की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों और प्रदेश सरकारों को सहयोग करने को प्रतिबद्ध है। और पढ़ें
10:40 PM, 06-Oct-2024
MP: जिला चिकित्सालय को बीएमसी में मर्ज किए जाने के खिलाफ डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारी; मंत्री को दिया ज्ञापन

MP: राज्य सरकार द्वारा सागर जिला चिकित्सालय को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में मर्जर के निर्णय के खिलाफ अब जिला अस्पताल के अधिकारी, डॉक्टर, कर्मचारी सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही अनेक संगठनों और राजनैतिक दलों ने भी सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है। और पढ़ें
10:35 PM, 06-Oct-2024
Ujjain: कहने को डांडिया, लेकिन इस गरबे में होता है मयूर नृत्य, मटकी, रजवाड़ी, कश्मीरी धुन…खूब थिरके कलाकार

MP: वेणु नाद निनाद नृत्य कला अकदमी के कलाकारों ने मटकी, रजवाढ़ी, कश्मीरी धुनों पर बल खाते कलाकार नवरात्रि की प्रति शाम समां बांध रहे है। इसके साथ ही रोप जम्प के खिलाड़ियों ने राष्ट्र भक्ति के गीतों पर रोमांचक प्रदर्शन कर दिल जीत रहे हैं। और पढ़ें
10:20 PM, 06-Oct-2024
MP: मामूली बात पर दोस्तों में हुआ विवाद, दो ने मिलकर एक को सरेबाजार पीटा; वीडियो हुआ वायरल
MP: सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के पटना बुजुर्ग गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को दो लोगों द्वारा सरेआम सड़क पर घसीटते हुए बुरी तरह से पीटा जा रहा है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और पढ़ें
09:52 PM, 06-Oct-2024
MP: अपर नर्मदा बांध परियोजना शोभापुर-खेतगांव को निरस्त किये जाने को लेकर हुई महापंचायत, प्रस्ताव हुआ पास

MP: पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दमेहड़ी में किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपर नर्मदा बांध परियोजना को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें अपर नर्मदा बांध परियोजना शोभापुर, खेतगांव से प्रभावित ग्राम पंचायतों के ग्रामीण किसान सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। और पढ़ें
09:34 PM, 06-Oct-2024
जिजीविषा: उत्तेजनाओं के लगातार संपर्क में रहने से हम थक जाते हैं, चिंतित होते हैं, फिर पड़ती है दम की जरूरत

एक श्लोक में मानव शरीर को रथ, बुद्धि को सारथी, मन को लगाम और इंद्रियों को शक्तिशाली घोड़ों के समान बताया गया है। अगर, इंद्रियों को अनियंत्रित घोड़ों की तरह अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो वे रथ (शरीर) को हर दिशा में घसीटेंगे, जिससे भ्रम और पीड़ा होगी।
09:22 PM, 06-Oct-2024
MP News: भोपाल की फैक्ट्री में बन रही 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने दोनों आरोपियों को भोपाल की विशेष अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। भोपाल में छह माह से ड्रग्स बनाने की यह अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी, लेकिन भोपाल पुलिस को इसकी कोई भनक नहीं लगी। और पढ़ें
09:16 PM, 06-Oct-2024
Weather: मानसून की विदाई के बाद बढ़ी उमस, ग्वालियर में 36.5 पहुंचा पारा, पूर्वी हिस्से से बूंदाबांदी का अनुमान

रविवार को ग्वालियर में सबसे ज्यादा 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया वहीं गुना में 35 डिग्री,दमोह 35.4 डिग्री, मंडला 35.2 डिग्री.खजुराहो 35.4 डिग्री, नवगांव 35 डिग्री, भोपाल 34 डिग्री दर्ज किया गया। पूर्वी एमपी में बूंदाबांदी के आसार हैं। और पढ़ें
09:12 PM, 06-Oct-2024
MP: बोहरा समाज ने मनाई सैय्यदना साहब की मिलाद, बुरहानी बैंड ने देशभक्ति संगीत बजाते निकाला जुलूस, दी मुबारकबाद
MP: शहर की अंजुमने हातिमी जमात कमेटी के द्वारा इस जुलूस का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के पुरुष वर्ग के लोग सफेद पारंपरिक कपड़े पहने निकले। वहीं इस जुलूस में सबसे पहले हाथों में समाज का ध्वज लिए घुड़सवार वर्ग चल रहा था। और पढ़ें
08:59 PM, 06-Oct-2024
Indore: निर्माण को लेकर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रयोग इंदौर में, टू-थ्री लेयर ब्रिज,सुरंग बन रही यहां
ब्रिज की ऊंचाई जमीन से 70 फीट ऊंची रखी गई है,क्योकि ब्रिज के नीचे से मेट्रो ट्रेक भी पार हो रहा है। ट्रेक और ब्रिज के बीच तय नियमों के तरह दूरी रखी गई है। ब्रिज ऊंचा होने के कारण इसकी लंबाई भी ज्यादा है। यह ब्रिज अरबिंदो अस्पताल के समीप उतरेगा।
[ad_2]
Source link

