Home मध्यप्रदेश Faces were smeared with soot and a procession was taken out wearing...

Faces were smeared with soot and a procession was taken out wearing a garland of shoes- Mandsaur, Bhanpura Police Station | मुंह पर कालिख पोती, जूते की माला पहनाकर जुलूस निकाला: जिसमहिला से छेड़खानी हुई उसने भी आरोपी को बेल्ट से पीटा, क्रास FIR दर्ज – Mandsaur News

15
0

[ad_1]

मंदसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र के यशोदा चौकी के आखि गांव में एक युवक के मुंह पर कालिख पोत कर जूते की माला पहनाकर गांव में घूमाया गया। आरोप है कि युवक 23 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ करता था। मामला 29 सितंबर का बताया जा रहा है जबकि इस वीडियो आज (बुधवार) साम

.

गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर उसके मुंह पर कालिक पोती और जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया। इस दौरान गांव के युवकों ने युवक से मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की उसने भी युवक की बेल्ट से पिटाई की।

दलित संगठन की चेतावनी पर हुआ प्रकरण जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को हुई इस घटना की FIR भेसोदा चौकी पर नहीं लिखी गई। इसके बाद दलित संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी तो दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। दलित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ एस्ट्रोसिटी एक्ट और मारपीट धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here