Home मध्यप्रदेश An elderly man molested a 12 year old minor | 12 वर्षीय...

An elderly man molested a 12 year old minor | 12 वर्षीय नाबालिग से बुजुर्ग ने की छेड़खानी: पॉक्सो सहित छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार – rajgarh (MP) News

35
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में ठेले पर मनिहारी का सामान बेचने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति ने एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़खानी की। नाबालिग द्वारा बेड टच की शिकायत के बाद परिजनों सहित मोहल्ले के लोगों ने व्यक्ति को जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। ग

.

सोमवार को ब्यावरा के विभिन्न मोहल्लों में मनिहारी का सामान, टिकी, मेंहदी, एरन बूंदा बेचने वाले मुबारिक खां निवासी ब्यावरा ने उसके ठेले पर जरूरत का सामान कान के टॉप्स खरीदने आई 12 वर्षीय किशोरी बालिका के साथ छेड़खानी कर दी। बालिका ने वहां खड़े लोगों सहित परिजनों से शिकायत की। जिसके बाद बुजुर्ग को पकड़कर मौके पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

घटना कि जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों और कुशवाह समाज के लोगों ने एकत्रित होकर तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर ब्यावरा सिटी थाने का घेराव किया। बताया जा रहा है कि थाना परिसर में एक युवक मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा था,तभी गुस्साए लोगो ने उसे आरोपी का साथी होने की आशंका में उसकी पिटाई कर दी। एसडीओपी नेहा गौर ने बताया कि नाबालिग के बयान दर्ज करवाकर पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ कि धाराओं में आरोपी मुबारिक (60) को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here