मध्यप्रदेश
Objectionable video posted on Instagram | धार्मिक टिप्पणी करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलर की शिकायत: युवक ने कहा इंदौर का धार्मिक माहौल बिगाड़ने की साजिश, कई बार लाइव आकर धमकी दी – Indore News

इंदौर के चंदन नगर में धर्म के खिलाफ बातें आपत्तिजनक बातें लिखने और धमकी भरे वीडियो डालने के मामले में केस दर्ज कराया है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि मोहम्मद साजिद पुत्र मो. इकबाल की शिकायत पर सोशल मीडिया हैंडलर पर केस दर्ज किया है।
.
साजिद ने बताया कि आरोपी ने maniyadarlig8055 यूजर नेम के अकाउंट पर धर्म के खिलाफ बातें पोस्ट की गई हैं। इससे समाज में आक्रोश का माहौल है। साजिद ने बताया कि आरोपी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
साजिद ने बताया कि आरोपी एक वीडियो में मारने की धमकी देता है और गालियां देता है। उसने कई बार प्रशासन को भी चैलेंज किया है।
Source link