Home मध्यप्रदेश Dirt found near liquor shop in Sagar, fine imposed | सागर में...

Dirt found near liquor shop in Sagar, fine imposed | सागर में शराब दुकान के पास मिली गंदगी, जुर्माना लगाया: 5 हजार का चालान काटा, लापरवाही पर ठेका निरस्त करने के निर्देश – Sagar News

38
0

[ad_1]

दुकानदारों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

सागर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंबेडकर वार्ड में शराब दुकानदार के आसपास गंदगी और डिस्पोजल आदि सामग्री पड़ी मिली। जिस प

.

सिविल लाइन, पीलीकोठी, पीटीसी ग्राउंड, एमएलबी स्कूल, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, कृष्णगंज चौराहा, दीनदयाल चौराहा, तिली, मोतीनगर चौराहा पर फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने और साफ-सफाई रखने की समझाइश दी। उन्होंने संजय ड्राइव पर पेवर ब्लॉग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने और सड़क किनारे खड़े टपरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपयंत्री, उद्यान प्रभारी महादेव सोनी को निर्देश दिए कि शहर में जिन स्थानों पर मकानों का मलवा पड़ा है, उस स्थान पर सफाई कराकर पौधारोपण किया जाए। जिन स्थानों पर पेवर ब्लॉग उखड़ गए हैं उनको ठीक करने के भी निर्देश दिए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here