[ad_1]

सागर में सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी बिलहरा में सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे है। वारदात के समय पूरा परिवार भागवत कथा कराने के लिए बरमान गया था। मामला सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जा
.
पुलिस के अनुसार फरियादी राजकुमार दुबे निवासी बम्होरी बिलहरा ने बताया कि मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य ग्राम बरमान में भागवत कथा करवा रहे हैं। परिवार पहले से ही बरमान चला गया था और मैं और गांव के रामलोचन मिश्रा के साथ घर पर ताला लगाकर गया था। गांव के मुन्ना ठाकुर को चौकीदारी के लिए बैठाकर गया था। रात करीब 9 बजे घर वापस आया तो गांव में बिजली बंद थी। मोबाइल की टॉर्च के उजाले में घर के अंदर पहुंचा। अंदर जाकर देखा तो ऊपर वाले कमरे का ताला टूटा था। सामान बिखरा पड़ा था।
लोहे की अलमारी का कुंदा टूटा था और अलमारी में रखे नकद 45 हजार रुपए, पुराने इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवरात 4 सोने की अंगूठी, 2 मंगलसूत्र, 2 कान के बाला, 20 नग सोने की नाक की लोंग, 3 जोडी चांदी की पायलें, 15 जोड़ी चांदी की बिछड़ी आदि सामान गायब था। चोरी होने पर गांव के लोगों को बताया। साथ ही बरमान में मौजूद परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
[ad_2]
Source link



