Home मध्यप्रदेश Deputation on 37 posts of BAC and 129 posts of CAC |...

Deputation on 37 posts of BAC and 129 posts of CAC | बीएसी के 37 और सीएसी के 129 पदों पर प्रतिनियुक्ति: वरिष्ठता सूची को लेकर दावे-आपत्ति मांगे गए, जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी – Shivpuri News

39
0

[ad_1]

सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा केंद्र जल्द ही जिले के आठ विकासखंडों और 80 लोक शिक्षा केंद्रों में बीएसी और सीएसी के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने जा रहा है। यह नियुक्ति वरिष्ठता सूची के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए जि

.

हाल ही में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मई 2024 में कार्यकाल पूरा कर चुके सीएसी और बीएसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें मूल विभाग में वापस कर दिया था। ऐसे में अब पूर्व से रिक्त और हाल ही में रिक्त हुए इन सभी पदों पर प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि वर्तमान में सीएसी के 140 में से 129 पद रिक्त हैं, जबकि बीएसी के कुल 40 पदों में से 37 पद रिक्त हैं।

दावे-आपत्ति के साथ सहमति भी मांगी

प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया की काउंसलिंग को सरल बनाने के लिए जिला शिक्षा केंद्र ने जहां पहली बार वरिष्ठता सूची को लेकर दावे-आपत्तियां आमंत्रित की हैं। वहीं प्रतिनियुक्ति के इच्छुक शिक्षकों से बीआरसीसी कार्यालय स्तर से ही सहमति पत्र भी मांगे हैं। ऐसा इसलिए कि काउंसलिंग में उन्हीं शिक्षकों को शामिल किया जाए जो पात्र इन पदों पर प्रतिनियुक्ति चाहते हैं। इसके लिए विभाग ने एक घोषणा पत्र भी जारी किया है। जिसमें प्रतिनियुक्ति के लिए सहमति देने वाले शिक्षक की योग्यता, आयु सहित उच्च पद के प्रभार लेने संबंधी जानकारी शामिल है।

जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी अतर सिंह राजौरिया ने बताया कि वर्तमान में शिवपुरी में बीएसी के तीन और खनियांधाना में चार पद रिक्त हैं। जबकि कोलारस, बदरवास, करैरा, नरवर, पोहरी और पिछोर में सभी पांचों विषयवार पद रिक्त है। वहीं, प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र में स्वीकृत सीएसी के दो पदों में से कहीं एक तो कहीं दोनों ही पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की जानकारी भी बीआरसीसी कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। जहां उम्मीदवार इसे देख सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here