Home मध्यप्रदेश Chhatarpur: Father-in-law Stabbed His Wife In A Minor Dispute, Had A Love...

Chhatarpur: Father-in-law Stabbed His Wife In A Minor Dispute, Had A Love Marriage Three Years Ago – Amar Ujala Hindi News Live

34
0

[ad_1]

Chhatarpur: Father-in-law stabbed his wife in a minor dispute, had a love marriage three years ago

ससुर ने किया हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैसे तो ससुराल पक्ष के लोग दामाद की जमकर खातिरदारी करते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ससुर ने अपने दामाद का ब्लेड से गला काट दिया। घटना में दामाद के गले में गंभीर चोटें आई है और उसे जिला अस्पताल ने भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Trending Videos

मामला छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र का है ,जहां रहने वाले मनोज अहिरवार को उसके ही ससुर लखनलाल अहिरवार ने गले में ब्लेड मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह है पूरा मामला

घायल मनोज अहिरवार ने बताया कि तीन साल पहले उसने नीलम अहिरवार से प्रेम विवाह किया था। मनोज ने बताया कि वह पीवीसी का काम करता है और कभी कभार रात में घर आने में देरी हो जाती है, जिस दिन घटना हुई उस दिन भी मुझे काम से लौटते वक्त देर हो गई थी। इसी बात को लेकर मेरी पत्नी नीलम से बहस हो गई जिसके बाद नीलम ने फोन कर अपने पिता लखन अहिरवार को बुला लिया। मेरे ससुर ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और गुस्से में उसने ब्लेड मार दी, जिससे मेरा गला कट गया और मैं वहीं बेहोश हो गया। घटना के बाद मेरे परिजन मुझे स्थानीय असप्ताला वहां से जिला अस्पताल लेकर आ गए।

मेरी बीवी से बचाओ, मुझे जान का ख़तरा

मनोज बताता है कि मामूली सा विवाद था, पर मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा ससुर मेरे साथ ऐसा कर सकता है। गले में गहरा घाव है और कई टांके भी आए हैं। वह कहता है कि मेरी बीवी मुझसे अक्सर झगड़ा करती है और हर मामले में घर वालों को इन्वॉल्व करती है और इसी का नतीजा है कि मेरे साथ अक्सर मारपीट करते हैं। पर इस बार तो जैसे जान से ही मारने का इरादा था। मुझे मेरी बीवी से जान का खतरा है मुझे मेरी बीवी से बचाओ।

घटना के बाद खजुराहो पुलिस ने फरियादी मनोज के कथन पर आरोपी ससुर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 2023 के अंतर्गत 296,115(2),351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here