Home मध्यप्रदेश Who Is Chhatarpur Nagar Palika Employee Ejaz Khan Whose Illegal Extortion Troubling...

Who Is Chhatarpur Nagar Palika Employee Ejaz Khan Whose Illegal Extortion Troubling Footpath Shopkeepers – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Who Is Chhatarpur Nagar Palika Employee Ejaz Khan Whose Illegal Extortion Troubling Footpath Shopkeepers

एजाज खान, नगर पालिका कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर नगर पालिका एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार मामला वसूली वाहन में पदस्थ कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। वसूली वाहन में पदस्थ कर्मचारी एजाज खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एजाज खान पर आरोप है कि वह सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण करने वाले गरीब दुकानदारों से अवैध वसूली करता है और विरोध करने पर उनकी दुकानें फेंकने और भगाने की धमकी देता है।

Trending Videos

एसपी ऑफिस के सामने चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले युवा दुकानदार अनुराग साहू ने बताया कि एजाज खान ने उससे एक पानी की बोतल और 40 रुपये का राजश्री लिया। इसके बदले उसने किसी भी प्रकार के कोई पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर उसने धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने पैसा मांगा तो तुम्हारी दुकान यहां से फेंक दूंगा और कल से तुम दुकान नहीं लगा पाओगे। एजाज खान पर इससे पहले भी फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले कई दुकानदारों, महिला दुकानदारों ने भी अवैध रूप से पैसे वसूली करने की आरोप लगाए हैं।

मामले में छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामला गंभीर है, हम जल्दी से दिखाते हैं। पीड़ित अनुराग साहू ने बताया कि आज से पहले भी उससे कई बार बिना पैसे के सामान ले चुका है और पैसे मांगने पर नगर पालिका के द्वारा कार्रवाई करवाने की धमकी देता है।मामले की जानकारी छतरपुर कलेक्टर पार्थ जयसवाल को भी दी तो उन्होंने मामले में जांच करवाने की बात कही है। वहीं, नगर पालिका CMO माधुरी शर्मा से बात करनी चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here