[ad_1]

बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ,वर्ड के बाद अब पहली बार बरटफ्लाई सर्वे हो रहा हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज तितली सर्वेक्षण के लिए 61 सदस्य बांधवगढ़ पहुंच गये। बांधवगढ़ के परिक्षेत्रों में नमी और पानी वाले स्थानों में जहां पर तितली देख
.
नौ परिक्षेत्र 15 कैंप 61 सदस्यों की सर्वे टीम
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नौ परिक्षेत्र के 15 कैंपों में 61 सदस्य पहुंचकर बटरफ्लाई सर्वे करेंगे। सर्वे दो दिन किया जाएगा। 22 सितम्बर को सर्वे के बाद तितली की प्रजाति और अनुमानित संख्या सामने आ जाएगी। तितली बीटीआर के पानी और नमी वाले क्षेत्रों में देखी जाती है। सर्वे में सदस्य लगभग दस किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर सर्वे करेंगे।
इनका कहना है
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी के वर्मा ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार तितली सर्वेक्षण हो रहा हैं। 22 सितम्बर को प्रजाति और अनुमानित संख्या सामने आ जाएगी। 15 कैंपों से 61 सदस्य तितली सर्वेक्षण करेंगे।
[ad_2]
Source link



