[ad_1]
समाज पदाधिकारियों ने देवड़ा को साफा पहनाया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
भोपाल में बाबा रामदेव जन्मोत्सव का समापन शनिवार को किया गया। समाज ने रामदेव के समाधि दिवस पर अटल राम धर्मशाला में विशाल भंडारे का आयोजन किया । जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शामिल हुए। जहां उन्होंने पत्नी के साथ भंडारे में सेवा दी। साथ ह
.

डिप्टी सीएम ने पत्नी के साथ भंडारे में सेवा दी।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अजय पवार और संरक्षक भगवानदास ढालिया ने डिप्टी सीएम देवड़ा को साफा पहनाया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का और उनके अभिभावकों का सम्मान भी किया गया।

देवड़ा ने समाजजनों को बाबा रामदेव जन्मोत्सव पर्व की बधाई दी।
कार्यक्रम में देवड़ा ने समाजजनों को बाबा रामदेव जन्मोत्सव पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जीनगर समाज मेहनती और प्रतिभा सम्पन्न है। देश की आजादी में जीनगर समाज के गौरव अमर शहीद बीरबल ढालिया का भी बलिदान वंदनीय है। समाज का देश व प्रदेश में विशेष स्थान है।

जीनगर समाज मेहनती और प्रतिभावान–जगदीश देवड़ा।
इस मौके पर संरक्षक ढालिया ने समाज की गतिविधियों का विवरण दिया। कार्यक्रम में संजय सिसोदिया, गोवर्धन आसेरी ,हुकम चंद चौहान, संपत निर्वाण, नंदकिशोर चौहान मामू ,मनोहर पवार,अशोक सांकले, हरिओम आसेरी, प्रेम पवार ,देवेंद्र चौहान , गजेंद्र पवार,मुकेश पवार, विकास चौहान,सुनील बायड और गणमान्य जन मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



