Home मध्यप्रदेश We are against land jihad – Pt. Dhirendra Shastri | हम लेंड...

We are against land jihad – Pt. Dhirendra Shastri | हम लेंड जिहाद के खिलाफ – पं.धीरेंद्र शास्त्री: वक्फ बोर्ड पर कानूनी तौर पर शिकंजा जरूरी, यात्रा निकालेंगे बागेश्वर धाम के पंडित शास्त्री – Ujjain News

34
0

[ad_1]

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वक्फ बोर्ड को लेकर कहा कि वक्फ बोर्ड के ऊपर शिकंजा कानूनी तौर पर होना चाहिए। यह जल्दी बंद हो ऐसी प्रार्थना भगवान महाकाल के चरणों में करते है। देश के सनातनियों, हिंदूओं को भी करना चाहिए। उन्होने कह

.

रविवार को इंदौर से उज्जैन पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। पूरे भारत के सनातनियों को जगाने के लिए भेदभाव, छुआछुत और जात-पात को जड़ से हमें मिटाना है। हमें भारत को भव्य बनाना है। इस ध्येय को लेकर 21 नवंबर से 29 नवंबर तक नौ दिवसीय यात्रा निकाल रहे है। इस दौरान जिनके पास हम पहुंच नही पाते ऐसे पिछड़े और बिछड़े लोगों के पास जाकर उन्हे गले लगाकर भारत को भव्य बनाने का संकल्प दिलवाएंगे। पं. धीरेंद्र शास्त्री रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता श्री के निधन होने पर उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए यहां आए थे। धीरेंद्र शास्त्री के उज्जैन आने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में भक्त पहुंच गए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here