Home मध्यप्रदेश Indore: Sandalwood Trees Cut From Indore’s Chacha Nehru Hospital, Gun Pointed At...

Indore: Sandalwood Trees Cut From Indore’s Chacha Nehru Hospital, Gun Pointed At Guard – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Indore: Sandalwood trees cut from Indore's Chacha Nehru Hospital, gun pointed at guard

चंदन के पेड़ काटे।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर के चाचा नेहरू अस्पताल से तीन चंदन के पेड़ काट कर आठ बदमाश ले गए। सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने बंदूक अड़ाकर उसे धमकाया और इत्मीनान से पेड़ काट कर ले गए।

Trending Videos

चंदन चोरों ने एक पेड़ को नीचे से काटा।फिर उसके तने के उपरी हिस्से को काटा। परिसर में 15-20 साल पहले यह पेड़ लगाए गए थे।गार्ड ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को बदमाश परिसर में आए।

 

उनकी संख्या आठ थी। पहले परिसर में चार बदमाश दाखिल हुए। उन्होंने एक पेड काटना शुरू किया। गार्ड को आहट हुई तो वह परिसर में वहां पहुंचा, जहां पेड़ काटे जा रहेे थेे। इस बीच उसे बंदूक अड़ाकर तीन बदमाशों ने काबू कर लिया।

इसके बाद परिसर में लगे दूसरे पेड़ों के तने काटने लगे। परिसर के चार पेड़ काटने में उन्हें आधे घंटे का समय लगा। इसके बाद वे भाग गए। पुुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिसर में लगे कैमरे भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों को सुराग मिल सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here