Home मध्यप्रदेश Mandla received 19.7 mm of rain during 24 hours | मंडला में...

Mandla received 19.7 mm of rain during 24 hours | मंडला में 24 घंटे के दौरान हुई 19.7 मिमी बारिश: नर्मदा नदी के जल स्तर में आई कमी, लेकिन छोटा पुल अभी भी डूबा – Mandla News

43
0

[ad_1]

मंडला में बीते दिनों से जारी बारिश के थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। नर्मदा का स्तर भी लगातार कम हो रहा है। बुधवार सुबह 10 बजे नर्मदा नदी का जल स्तर 438.74 मीटर हो गया था, इसके बाद उसमें कमी आने लगी। गुरुवार सुबह 10:45 पर नदी का जल स्तर 436.96

.

बीते 24 घंटों के दौरान मंडला जिले में औसतन 19.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। नैनपुर तहसील में सबसे अधिक 47.8, बिछिया में 26.2, घुघरी में 19.6 नारायणगंज में 8.8, निवास में 8.6 और मंडला तहसील में 7.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह 1 जून से 12 सितंबर तक जिले में 1472.6 मिमी (57.97 इंच) बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान 1052.2 मिमी (41.42 इंच) बारिश दर्ज की गई थी। मंडला में बारिश थमी हुई है लेकिन सुबह से ही घने काले बादल छाये हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को जिले के कई स्थानों में वर्षा, आंधी तूफान और बिजली की सम्भावना जताई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here