Home मध्यप्रदेश Fight between hospital operators, firing, one injured | अस्पताल मालिकों में झगड़ा,...

Fight between hospital operators, firing, one injured | अस्पताल मालिकों में झगड़ा, गोली चली; एक घायल: हॉस्पिटल मालिक को बात करने बुलाया, मार दी गोली; 6 पर एफआईआर – Gwalior News

32
0

[ad_1]

ग्वालियर में एक अस्पताल मालिक को तीन अन्य निजी अस्पताल के मालिकों ने बातचीत करने बुलाकर गोली मार दी। अस्पताल मालिक को दो गोलियां लगी हैं। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। घटना कंपू थाना क्षेत्र के जेएएच स्थित गेट नंबर दो पर बुधवार देर रात की

.

पुलिस ने घायल के परिजन की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला ग्वालियर के माधौगंज थानाक्षेत्र स्थित गुढ़ा-गुढ़ा निवासी 28 वर्षीय अविनाश सिकरवार उर्फ टीटू का बसंत विहार में जेके हॉस्पिटल है। बुधवार रात वे अस्पताल में थे, तभी उनके पास अरुण खटीक का कॉल आया। अरुण भी एक अस्पताल का मालिक है। अरुण ने अविनाश को मिलने के लिए जेएएच के गेट नंबर दो पर बुलाया।

जब अविनाश पहुंचे तो अरुण के साथ राजू परिहार और जितेंद्र कुशवाह भी थे। राजू और जितेंद्र भी अस्पताल मालिक हैं। बातचीत करते-करते विवाद होने लगा और बात मारपीट पर आ गई। इसी बीच राजू और जितेंद्र ने अविनाश को मारने के लिए फायरिंग कर दी। अविनाश जान बचाने के लिए भागे तो दो गोली उनके कमर के नीचे और पीठ पर लगी।

दो गोली लगते ही अविनाश लड़खड़ाकर सड़क पर गिरे। हमलावर मरा समझकर भाग निकले।

पुलिस का कहना कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों के घर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले। घायल की हालत गंभीर होने के कारण ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है। पता नहीं चल सका है कि किस कारण उनके बीच विवाद हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here