मध्यप्रदेश

The miscreant who ran away with the purse was caught 200 meters away and handed over to the police | खरगोन की दबंग लेडी: पर्स लेकर भागे बदमाश को 200 मीटर दूर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया – Khargone News


जिले के कुम्हारवाडा की 52 साल की एक महिला ने पर्स चोर को लगभग 200 मीटर दौड़ाकर दबोच लिया। जिसके बाद उसे को पुलिस के हवाले कर दिया। दबंग लेडी ने पुलिस के पहुंचने तक बदमाश की कलई को पकड़े रखा था।

.

उसने उसकी आंखों में आंख डालकर बेखौफ धमकातो हुए बोली- अच्छा है तू बीच में है। हाथ आ गया। नहीं तो तुम्हारी शक्ल भी पहचान में नहीं आने देती। मैं इतनी खतरनाक हूं। आरोपी युवक का नाम प्रमोद बताया जा रहा है।

दरअसल, रविवार दोपहर बाद 3 बजे कुम्हारवाडा क्षेत्र की अफसाना घर से भीकनगांव जाने के लिए निकली थी। वह गुरुनानक चौराहा क्षेत्र में नारियल पानी लेने लगी। इस बीच किसी बदमाश ने उनके पर्स पर झपट्टा मारकर गिराया और लेकर भागने लगे। बाद में उसमें से रुपए निकाले और पर्स फेंक दिया। महिला ने लोगों की मदद लेकर बाइक से बदमाश का पीछा किया और बस स्टैंड के पास टीआईटी कॉम्प्लेक्स पर पकड़ लिया। काफी लोग जमा हो गए। बस स्टैंड क्षेत्र में तैनात एएसआई अरशद खान और सूचना सहायक आरक्षक रविंद्र यादव भी पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर ही जानकारी लेनी शुरू कर दी। कथित आरोपी का कहना था कि उसके पास से जैतापुर क्षेत्र के दो लोग बटुआ छीनकर रुपए ले गए हैं। उनमें से एक मेरा भाई भी है। उसके गोल-गोल जवाब को सुनकर थाने भेज दिया गया है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!