[ad_1]

गांव से शहर तक भटकते हुए पहुंची सात की साल की मासूम बच्ची को पुलिस ने कुछ ही देर में परिवार से मिला दिया। बच्ची आवरी गांव से शहर की द्वारिका धाम कॉलोनी तक पहुंच गई थी, जहां पर उसे भटकते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। डायल 100 से सूचन
.
पुलिस जवानों ने बालिका अंजू से उसके घर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह आवरी गांव की रहने वाली है। वह रास्ता भटककर यहां आ गई। इसके बाद बच्ची को आवरी गांव लेकर गए वहां जाकर उसके परिवार के बारे में पूछा, बच्ची ने अपना घर बताया फिर उसे सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया गया।
[ad_2]
Source link



