Home मध्यप्रदेश High speed bus ran over bike riders | तेज रफ्तार यात्री बस...

High speed bus ran over bike riders | तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवारों को रौंदा: दो की मौत, एक की हालत गंभीर, दमोह-कटनी मार्ग रैपुरा थाना क्षेत्र की घटना – Panna News

37
0

[ad_1]

पन्ना-जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कटनी मार्ग में किशन पाटन और बगवार के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार यात्री बस ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी।

.

बाइक में सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रैपुरा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के दमोह जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हालांकि इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालात नाजुक है, उसका इलाज चल रहा है।

बाइक और बस की टक्कर में दो की मौत

थाना प्रभारी रैपुरा मनोज यादव ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे बगवार के पास बस और बाइक में भिड़ंत हो गई थी। इसमें तीन लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल भिजवाया गया है। इलाज के दौरान परम पिता खलक गौंड उम्र 45 निवासी ग्राम मैली, मुन्ना पिता जमुना उम्र 50 की मौत हो गई। वहीं मिलन गौंड की हालत की गंभीर और उसका इलाज जारी है।

मृतक के शवों का आज को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बजाज बाइक और बस को जब्त कर थाना रैपुरा में रखवा लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here