Home मध्यप्रदेश Election in Viragwan Rani Panchayat of Ater district on 11th | अटेर...

Election in Viragwan Rani Panchayat of Ater district on 11th | अटेर जनपद की विरगवां रानी पंचायत में चुनाव 11 को: पंचायत में चुनाव वाले दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जिला निर्वाचन ने तैयारी की – Bhind News

33
0

[ad_1]

भिण्ड जिले के अटेर जनपद के वार्ड क्रमांक एक विरगवां रानी पंचायत में वार्ड मेंबर का निर्वाचन की तारीख जिला निर्वाचन की ओर कर दी गई है। यहां वार्ड क्रमांक एक में 11 सितंबर बुधवार को मेंबरों का चुनाव किया जाएगा। इस दौरान पंचायत में सार्वजनिक सरकारी अवका

.

यह जानकारी भिंड कलेक्ट्रेट से मिली है। निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का पत्र द्वारा पंचायत के उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन सम्पन्न होना है। संबंधित पंचायत क्षेत्र में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। इसलिए अतः जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत विरगवांरानी के वार्ड नं. 01 में मतदान दिवस दिनांक 11 सितंबर.2024 (बुधवार) को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here