Home मध्यप्रदेश History sheeter was hit by bullet pellets, circumstances of the incident are...

History sheeter was hit by bullet pellets, circumstances of the incident are suspicious | हिस्ट्रीशीटर को लगे गोली के छर्रे, घटना के हालात संदिग्ध: घायल बोला-मौसेरे भाई समेत तीन लोगों ने पीटा, गोली मारकर भाग गए – Gwalior News

41
0

[ad_1]

घायल अस्पताल में इलाज कराता हुआ।

ग्वालियर में एक हिस्ट्रीशीटर को संदिग्ध हालात में गोली के छर्रे लगे हैं। छर्रे बदमाश के पैर में लगे हैं। घायल का कहना है कि उसके मौसी के लड़के ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। जब वह पहुंचा तो मौसेरा भाई दो अन्य युवकों के साथ कार लेकर खड़ा था। जब

.

यह है पूरा मामला ग्वालियर में शुक्रवार रात को एक युवक पैर में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। घटना के बाद घायल हालत में उसके अन्य दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया है। घायल की पहचान कुलैथ गांव निवासी 26 वर्षीय दीपा और दीपू यादव के रूप में हुई है। घायल युवक ने पुलिस को कहानी सुनाई है कि वह गांव में अपने घर पर था तभी मुरैना जिले में रहने वाले उसके मौसी के लड़के का फोन आया और उसने उसे मिलने पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जिकरौदा पर बुलाया। जब वह बाइक से वहां पहुंचा तो उसका मौसेरा भाई अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां खड़ा हुआ था। जब मैं उसके नजदीक पहुंचा तो उन तीनों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी और गोली मारकर वहां से फरार हो गए। मारपीट के चलते उसके हाथ व पैर में फैक्चर हो गया है। जिस पर हमला का आरोप, उससे चल रहा विवाद पुलिस जब जांच करने घटना स्थल पर पहुंची तो वहां किसी ने भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी है। पास ही हाइवे होने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों की आवाज के चलते हो सकता है कि आवाज सुनाई नहीं दी हो। घायल के एक्स-रे में पैर में कोई भी गोली नहीं लगी है। पुलिस मामले की सत्यता जानने जांच में जुटी मामले की जानकारी देते हुए पुरानी छावनी थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि एक युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर जब अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके मौसी के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है और उसे गोली मारी है। मौसी के लड़के ने उसे मिलने बुलाया था। जिस मौसी के लड़के पर घायल युवक गोली मारने का आरोप लगा रहा है वह भी पुराना बदमाश है और उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसकी सत्यता जानने के लिए जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here