Home मध्यप्रदेश Bhopal Today- 2 September, all the information you need | भोपाल टुडे-...

Bhopal Today- 2 September, all the information you need | भोपाल टुडे- 2 सितंबर, आपके काम की हर जानकारी: शहर में आज दो नाटकों का मंचन, बुंदेली समागम का समापन – Bhopal News

41
0

[ad_1]

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं

दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें

  • रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

  • उमरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम होने से कुछ यात्री गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा। ये ट्रेनें भोपाल, इंदौर से होकर गुजरेगी। ऐसे में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
  • 5 सितंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 सितंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 सितंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

बुंदेली समागम में आज कार्यक्रम

  • बुंदेली आइडल सेमीफाइनल
  • विजन बुंदेलखंड पर संवाद
  • बुंदेली आइडल का फाइनल
  • बुंदेली क्विज का आयोजन
  • विशेष प्रस्तुति: फिल्म अभिनेता ,साहित्यकार आशुतोष राणा के साथ बुंदेली संवाद पढ़ें पूरी खबर

ब.व. कारंत स्मृति समारोह

  • आज शाम 5 बजे सिनेमा और ब.व.कारंत विषय पर अजीत राय का वक्तव्य होगा। इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा करेंगे। शाम 7 बजे – नाटक ब.व. कारन्थ की प्रस्तुति होगी। ब.व.कारंत के व्यक्तित्व पर केंद्रित इस नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन टीएस नागभरणा ने किया। नाटक की प्रस्तुति बेनका नाट्य मंडली बेंगलुरु के कलाकार देंगे। पढ़ें पूरी खबर

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्माकर में शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज मेन बिहाइंड द विंग्स का मंचन किया जाएगा। इसके लिए फिल्म का टिकट लेना अनिवार्य है।

नाटक

  • हबीब तनवीर जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर शाम 7 बजे रवींद्र भवन में नाटक ‘जिन लाहौर नई वेख्या जो जमयाई नईं’ का मंचन किया जाएगा। नाटक में बुक माई शो से नाटक के टिकट बुक किए जा सकते हैं।
कैंपस

डीपीपीई

  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (डीपीपीई) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • इसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। डीपीपीई परीक्षा 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
  • 16 से 18 तक संशोधन होगा। जिन अभ्यर्थियों ने फीस का भुगतान किया है, वे 16 से 18 सितंबर तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
  • फाइनल एडिट विंडो जिसमें हस्ताक्षर, फोटो आदि में सुधार होना है वह 24-25 सितंबर को होगा।
  • प्रवेश पत्र 30 सितंबर को जारी किए जाएंगे।

आपके काम की जरूरी लिंक्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here