Home मध्यप्रदेश Hooliganism by medical students in Ratlam | रतलाम में मेडिकल छात्रों की...

Hooliganism by medical students in Ratlam | रतलाम में मेडिकल छात्रों की गुंडागर्दी: ढाबे पर खाना खाकर रुपए नहीं दिए, संचालक को पीटा; सीसीटीवी में कैद हुए स्टूडेंट – Ratlam News

37
0

[ad_1]

रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ढाबे पर खाना खाकर रुपए नहीं देते हुए उत्पात मचाया। छात्रों ने ढाबा संचालक व उसके मामा को जमकर पीटा। ढाबे पर पथराव किया। कार के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों के खिलाफ केस

.

मेडिकल छात्रों के हमले में घायल ढाबा संचालक।

मेडिकल छात्रों के हमले में घायल ढाबा संचालक।

घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। मेडिकल कॉलेज से कुछ दूरी पर बंजली-सेजावता रोड रॉयल ढाबा स्थित है। रात में मेडिकल कॉलेज के कुछ स्टूडेंट खाना खाने गए। यहां पर पहले स्टूडेंट में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मारपीट भी हुई। जो कि सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद स्टूडेंट सुमित जाटव, विजय परमार, संजय डांगी, महावीर सोलंकी, लोकेंद्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सोलंकी और प्रतिक कौशल ढाबे से खाना खाकर जाने लगे। ढाबा संचालक ने खाने के रुपए मांगे। सभी छात्र गालिया देकर बोले की अभी तो तू हमें शराब पीने के और पैसे देगा। अवैध तरीके से रुपयों की मांग करने लगे। विवाद बढ़ता देख ढाबा संचालक रितिक ढाबा बंद कर घर चला गया।

ढाबा संचालक पर हमले करने के पहले मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट का आपस में विवाद हुआ। मारपीट करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए।

ढाबा संचालक पर हमले करने के पहले मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट का आपस में विवाद हुआ। मारपीट करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए।

दोबारा आए छात्रों ने किया पथराव

रात करीब एक बजे ढाबे के कर्मचारी लेखराज ने रितिक को मोबाइल पर बताया कि मेडिकल कॉलेज के छात्र ढाबे पर पत्थर फेंक रहे हैं। सीसीटीवी से बचते हुए छात्रों ने ढाबे पर पथराव किया। लेकिन एक जगह हाथों में लट्‌ठ लिए खड़े और गाली देते हुए जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। कर्मचारी की सूचना पर रितिक अपने मामा राजेश राठोर के साथ कार क्रमांक आरजे-35 सीए-1708 से वापस ढाबे पर पहुंचा। यहां पर स्टूडेंट कार रूकने के बाद भागे। मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंच गए। रितिक मामला राजेश के साथ पीछा करते हुए कार से मेडिकल कॉलेज पहुंचा। वहां पर छात्रों ने हॉकी और डंडों से रितिक और उसके मामा राजेश पर हमला कर दिया। जमकर मारपीट की। मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बीच-बचाव किया। छात्रों ने कार पर पत्थर फेंककर उसका कांच और कार में रखा मोबाइल भी तोड़ दिया। यहां तक हमले में घायल दोनों को जब ओपीडी में इलाज के लिए ले गए वहां पर आकर छात्रों ने उनके साथ मारपीट की।

कार पर किया पथराव।

कार पर किया पथराव।

मारपीट कर भाग गए

छात्रों ने रितिक और उसके मामा को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घायलों ने रात में परिजनों को सूचना दी। रितिक व उसके मामा राजेश दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हमले में रितिक के मामा राजेश को गंभीर चोट आई है। मेडिकल कॉलेज की डीन अनीता मूथा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कॉलेज कमेटी भी करेगी।

ढाबा संचालक रितिक की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त सभी 10 मेडिकल छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(3), 125, 191(2), 191(3) एवं 324(4) में केस दर्ज किया है।

थाना औद्योगिक प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया रविवार रात स्टूडेंट सुमित जाटव व अजय परमार को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here