Home मध्यप्रदेश An innocent girl fell into a trough and died | हौद में...

An innocent girl fell into a trough and died | हौद में गिरी मासूम बच्ची, मौत: बच्चों के साथ खेलने के दौरान हुआ हादसा; पुलिस की जांच शुरू – Dhar News

32
0

[ad_1]

शहर की दीनदयालपुरम कॉलोनी में एक-दो साल की बच्ची की हौज में गिरने से मौत हो गई। बच्ची घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी थोड़ी देर बाद जब मां ने बाहर देखा तो बच्ची नही दिखी। काफी तलाश ने के बाद जब बच्ची नही मिली तो मां ने पड़ोस के मकान की हौज म

.

जानकारी के अनुसार, नौगांव थाना अंतर्गत दीनदयालपुरम कॉलोनी के पिछले हिस्से में बने हौद में हादसा हुआ है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरला के बाकली कला निवासी राहुल अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ दीनदयालपुरम कॉलोनी में बने रूम में रहता है। आज यानी शनिवार दोपहर में उनकी ढाई साल की बच्ची शान्वी कॉलोनी के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।

थोड़ी देर बाद जब ने बाहर आकर देखा तो बच्ची‍ नही दिखी। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो मां ने उसे पड़ोस के मकान में बने हौज में देखा तो बच्ची उसमें डूब चुकी थी। मां ने बच्ची को इस हालात में देख हौज में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंची।

पीएम के लिए हुए परेशान

बच्ची की मौत की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस के जवान एक दूसरे थानों की सीमाओं में उलझ कर रह गए जिससे बच्ची के परिजन पीएम करवाने के लिए परेशान होते नजर आए। अंत में कोतवाली पुलिस ने पीएम करवाया व शव परिजनों को सौंपा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here