Home मध्यप्रदेश Bhawani Chowk team won 51 thousand in Matki breaking | मटकी फोड़...

Bhawani Chowk team won 51 thousand in Matki breaking | मटकी फोड़ में भवानी चौक टीम ने जीते 51 हजार: 50 फीट ऊंची मटकी फोड़ने गोविंदाओं की 5 टोलियां हुई शामिल, उमड़ी भीड़ – Bhopal News

16
0

[ad_1]

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के तीसरे दिन बुधवार को मंगलवारा चौराहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां हिंदू एकता समिति भोपाल ने 50 फीट की ऊंचाई पर मटकी बांध कर 51 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की। जहां भवानी चौक टीम ने देर रात लगभग 2.30 बजे म

.

कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद पूजा शर्मा एवं भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर राजस्थान से आये कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देते हुए “बेटी बचाओ-देश बचाओ” पर आकर्षक डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विशेष लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रही। समिति 10 वर्षों से लगातार यह आयोजन करती आ रही है।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करते प्रतिभागी।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करते प्रतिभागी।

आयोजन समिति के सचिव चंदू प्रजापति ने बताया कि आयोजन शाम 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो रात्रि 3 बजे तक चलता रहा। करीब 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु अंत तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहें। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, वरिष्ठ बीजेपी नेता चेतन भार्गव, पार्षद पूजा शर्मा, मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू, अवनि शर्मा, शैलू खंडेलवाल सहित अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here