Home मध्यप्रदेश Pm Modi Minister Virendra Khatik Reprimanded Chhatarpur Mineral Officer Amit Mishra On...

Pm Modi Minister Virendra Khatik Reprimanded Chhatarpur Mineral Officer Amit Mishra On Illegal Mining Mp Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

34
0

[ad_1]

PM Modi Minister Virendra Khatik reprimanded Chhatarpur Mineral Officer Amit Mishra on illegal mining MP Hindi

पीछे हाथ बांधे खड़े खजिन अधिकारी को फटकार लगाते केंद्रीय मंत्री खटीक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


‘अवैध रेत के काम में अगर मेरे बाप के बाप की भी संलिप्तता हो तो उस पर कार्रवाई कीजिए। अगर, यदि कोई शिकायत लेकर आया है तो आप कार्रवाई कीजिए। आंख बंद करके नौकरी मत करिए। वैसे भी मध्यप्रदेश में बहुत शिकायतें हैं’। यह नाराजगी भरे शब्द हैं मोदी सरकार में मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के। केंद्रीय मंत्री खदीक को उनकी सरलता और सहजता के लिए पहचाने जाता है। लेकिन, बीते मंगलवार को नाराज दिखाई दिए और उन्होंने छतरपुर जिले के खनिज अधिकारी को फटकार लगाई।  

Trending Videos

दरअसल, मंगलवार को छतरपुर जिले में जनसुनवाई चल रही थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, छतरपुर कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में एक सांसद प्रतिनिधि लिखित शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री खटीक के पास पहुंचा। उसने बताया कि जिले में अवैध रूप से रेत की बिक्री और खनन लगातार हो रहा है। यह शिकायत देखकर केंद्रीय मंत्री खटीक ने खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को अपने पास बुलाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी अगर, आप कार्रवाई नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि विभाग की भी इसमें संलिप्तता है।

आखं बंद करके नौकरी मत कीजिए

खनिज अधिकारी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री खदीक ने कहा कि हिंदुस्तान में एक व्यक्ति (मैं) ऐसा है, जिसे रेत या इन सब चीज़ों से कोई मतलब नहीं है। अगर, कोई बार-बार शिकायत कर रहा है और आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी संलिप्तता है। यदि कोई शिकायत लेकर आया है तो आप कार्रवाई कीजिए। आंख बंद करके नौकरी मत करिए। वैसे भी मध्यप्रदेश में बहुत शिकायतें हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here