Home मध्यप्रदेश A deadly attack on a youth in Bhind’s Bhagwanpura | भिंड के...

A deadly attack on a youth in Bhind’s Bhagwanpura | भिंड के भगवानपुरा में युवक पर जानलेवा हमला: आरोपी ने कट्टे से चलाई गोली, युवक के सीने में लगी, ग्वालियर रेफर – Bhind News

35
0

[ad_1]

भिंड जिले के सुरपुरा थाना अंतर्गत भगवान का पुरा में एक युवक पर आरोपियों ने मिलकर जान लेवा हमला किया है। कट्टे से गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल किया है। जिसे उपचार के लिए चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर किया है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भगवान पुरा चौराहे रहने वाली 34 वर्षीय अजय पुत्र रमसिया समाधिया का विवाद किसी बात को लेकर कुछ लोगों से शाम के समय हो गया। इसी बात इसी समय आरोपियों ने अजय को गिरकर मारपीट करते। हुए जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली चलाई जिससे गोली सीधे सीने में जाकर लगी अजय गंभीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया।

आरोपी मौके से भाग निकले पीड़ित परिवार अजय को लेकर भिंड जिला अस्पताल आया जहां से उचित उपचार के लिए चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर किया हुआ है स्थानीय लोगों के मुताबिक यह विवाद अवैध शराब को बेचे जाने को लेकर है। थाना प्रभारी सोहनेश तोमर का कहना है कि घायल के बयान दर्ज होने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here