Home मध्यप्रदेश Last day of Orientation Series of Prestige Institute of Management and Research...

Last day of Orientation Series of Prestige Institute of Management and Research Mass Com Department | मांडू में सिनेमैटोग्राफी की वर्कशॉप: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मास कॉम डिपार्टमेंट की ओरिएंटेशन सीरीज का लास्ट डे – Indore News

15
0

[ad_1]

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मास कॉम डिपार्टमेंट के ओरिएंटेशन सीरीज के लास्ट डे मांडू में सिनेमैटोग्राफी वर्कशॉप की। 9 दिन की इस सीरीज में मीडिया और क्रिएटिव फील्ड के विशेषज्ञों ने स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की बारीकियां समझाई। अपने

.

इस सीरीज में रेडियो प्रोडक्शन के लिए पूर्व RJ अनुष्का महाशब्दे, कपिल शर्मा शो के राइटर एकाग्र शर्मा, फोटोग्राफर डॉ.देवदत्त बारसकर डिजिटल फोटोग्राफी पर, इवेंट मैनेजमेंट के लिए फाउंडर प्रयास जैन, सिनेमैटोग्राफी मेंटर दिनेश जंगवानी, ब्रांड मैनेजमेंट के लिए सर्कल मार्काम के फाउंडर राहुल वर्मा, एक्टिंग और थिएटर कम्युनिकेशन के लिए एक्टर गुलरेज खान खान के सेशंस हुए। इस सीरीज में स्टूडेंट्स ने कई इंटरएक्टिव एक्टिविटीज में पार्ट लिया और एक्सपर्ट से सवाल पूछे। ओरिएंटेशन लेक्चर सीरीज के लास्ट डे BAJMC और MMC फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को मांडू में सिनेमैटोग्राफर दिनेश जंगवानी ने अपने एक्सपीरियंस और कौशल बताए।

वर्कशॉप उन स्टूडेंट्स के लिए कारगर साबित हुए, जो सिनेमैटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते है। वर्कशॉप में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स ने सिनेमैटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना, जैसे कि कैमरा ऑपरेशन आईएसओ, शटर स्पीड, उपर्चर, लाइटिंग, मॉडल शूट, ट्रेडिशनल शूट और कैमरा के महत्वपूर्ण तकनीकों से अवगत हुए। वर्कशॉप के दौरान सिनेमैटोग्राफर जंगवानी ने अपने स्टूडेंट्स को सिनेमैटोग्राफी के दुनिया में सफल होने के लिए जरूरी स्किल्स और तकनीकों के बारे में बताया।

प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.डेविश जैन ने कहा कि – स्टूडेंट्स को स्टडी के साथ स्किल एनहांसमेंट में फोकस कर उन्हें इंडस्ट्री ओरिएंडेट बनाना ही हमारा उद्देश्य है। इन सेशंस का उद्देश्य इंडस्ट्रियल स्किल्स में उत्कृष्ट प्राप्त करने और उन्हें इंडस्ट्री की मांगों के अनुसार तैयार करना था, जिससे इंडस्ट्री में परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रेस्टीज यूजी कैंपस के डायरेक्टर डॉ. कर्नल एस रमन अय्यर ने कहा कि – जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स का पूर्ण विकास करती है। यह बहुत कलात्मक फील्ड है, प्रैक्टिकल नॉलेज स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित करने में समर्थ होगा। डिपार्टमेंट हेड डॉ. जुबेर ने बताया कि – स्टूडेंट्स को इनोवेटिव तरीके से कोर्स और इंडस्ट्री से रुबरू कराने के लिए ये सेशंस रखे गए हैं, ताकि सिलेबस और प्रैक्टिकल क्लास के पहले वो इंडस्ट्री को समझे। प्रोफेसर असरू मित्रा और सृष्टि दीक्षित ने मास कम्युनिकेशन फील्डर्स के बारे में बताया। यह भी बताया कि किस तरीके से डिपार्टमेंट 3 साल में स्टूडेंट्स की ओवरऑल ग्रोथ और इंडस्ट्री बेस्ड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है, जिससे उन्हें ग्रेजुएशन के बाद ही अच्छी जॉब मिल सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here