Home मध्यप्रदेश Since last night, sometimes heavy and sometimes drizzling rains are continuing, today...

Since last night, sometimes heavy and sometimes drizzling rains are continuing, today there is a warning of heavy rain in the district | 24 घंटे में 2 इंच वर्षा रिकॉर्ड: कभी रिमझिम बारिश हो रही, आज जिले में भारी बरसात की चेतावनी – Dewas News

33
0

[ad_1]

शनिवार रात से शहर सहित अंचल में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। 24 घंटे में करीब 2 इंच के करीब वर्षा हुई है। बारिश के बाद कई निचले क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति निर्मित हुई।

.

रविवार को सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे। सुबह से हल्की बारिश हो रही है। बारिश के बाद मौसम में भी ठंडक घुल गई है। आज मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस मानसून में अभी जिले में करीब 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।

जिले के कई भागों में कल (शनिवार) से अच्छी बारिश हुई है। जिससे अंचल की कई नदी नाले उफान पर रहे। इधर, दो दिनों से लगातार रुक-रुक हो रही बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here