Home मध्यप्रदेश Shajapur Former Minister Sajjan Singh Says Situation Like Bangladesh Pakistan And Srilanka...

Shajapur Former Minister Sajjan Singh Says Situation Like Bangladesh Pakistan And Srilanka – Madhya Pradesh News – Shajapur:पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बोले

34
0

[ad_1]

शाजापुर में युवक कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युक्रेन दाैरे पर सवाल उठाया। साथ ही देश में बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी स्थिति होने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा न हो कि युवा अदाणी, अंबानी के साथ पीएम मोदी के घर में घुस जाए। उन्होंने कहा कि पीएम विश्व गुरु बनना चाहते हैं, वह रुस युक्रेन युद्ध रुकवाने गए हैं। लेकिन कभी देश में ही मणिपुर भी जाकर देखें। उनकी औकात नहीं है कि वह मणिपुर जाएं।वहां महिलाओं और लोगों पर हो रहे अत्याचार को रोकने का काम करें। हमारे नेता राहुल गांधी मणिपुर गए, भाजपा ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बावजूद वह वहां गए और वहां से अपनी यात्रा की। वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में अदाणी-अंबानी की रोजी रोटी चल रही है और किसान भटक रहा है। किसानों को आश्वासन देते हैं और तीन महीने में एक बार 2 हजार देते हैं।जबकि देश में नौजवानों की हालत खराब है। वह अंधकार में भटक रहा है, महंगाई ज्यादा है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here