Home मध्यप्रदेश 17 year old daughter died due to electric shock, mother injured |...

17 year old daughter died due to electric shock, mother injured | करंट से 17 वर्षीय बेटी की मौत, मां घायल: रक्षा बंधन मनाने ननिहाल आई थी, एमपीईबी की लापरवाही, FIR की मांग – Khandwa News

15
0

[ad_1]

सिरसौद गांव में मां-बेटी बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आ गई। हादसे में 17 वर्षीय बेटी की जान चली गई। जबकि मां की हालत गंभीर है। वह जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित है। आरोप है कि बिजली कंपन

.

छैगांवमाखन थाना प्रभारी विक्रम धार्वे ने बताया कि स्नेहा उसकी मां नीमा बाई के साथ सिरसौद गांव में रहने वाले नानाजी के घर रक्षाबंधन मनाने आई थीं। सोमवार को स्नेहा लघुशंका के लिए बाथरूम में पहुंची। वहां बिजली का खंभा था जिसके तार निकले हुए थे। उन तारों को बंडल बनाकर बाथरूम के पास रखा हुआ था।

उन तारों की चपेट में स्नेहा आ गई। ये देख उसकी मां उसे बचाने आई। मां नीमा ने स्नेहा को पकड़ा तो उन्हें भी करंट लग गया। झटके से नीमा बाई दूर जा गिरी। दोनों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन स्नेहा की जान नहीं बच पाई। नीमा बाई अस्पताल में भर्ती है। ग्रामीणों ने कहा कि ये कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुआ है। कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here